वाराणसी: मिल्कोपुर के ग्राम प्रधान पर लगे गंभीर आरोप, मनरेगा में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
चौबेपुर (वाराणसी), 5 जून 2025: वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मिल्कोपुर गांव में ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में चल रहे मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा के तहत मजदूरों से खुदाई का काम करवाने की बजाय जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है, जो योजना के मूल उद्देश्यों के विपरीत है।
मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार
स्थानीय निवासी राजकुमार यादव ने बताया, “हम लोगों को मनरेगा कार्ड तो दिया गया है, लेकिन काम मशीनों से कराया जा रहा है। हम रोज़गार मांगते हैं, तो प्रधान टालमटोल करते हैं।”
अवैध मिट्टी बिक्री का भी आरोप
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि खुदाई के दौरान निकली मिट्टी को ग्राम प्रधान द्वारा निजी लाभ के लिए बेचा जा रहा है। यह कार्य बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा है, जिससे न केवल सरकारी योजना की गरिमा प्रभावित हो रही है, बल्कि सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग भी हो रहा है।
अधिकारियों से की शिकायत
ग्रामीणों ने इस संबंध में ब्लॉक विकास अधिकारी और जिला प्रशासन से लिखित शिकायत करने की बात कही है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
प्रशासन मौन
इस मामले में स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग की जा रही है।