Friday, August 29, 2025

नारी शक्ति आजीविका प्रेरणा महिला संकुल समिति की बैठक में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

नारी शक्ति आजीविका प्रेरणा महिला संकुल समिति की बैठक में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

आज, 16 जून 2025 को विकास खंड चिरईगांव के सीवों में स्थित नारी शक्ति आजीविका प्रेरणा महिला संकुल समिति की बैठक सहायक विकास अधिकारी (ISB), चिरईगांव की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत इष्ट वंदना से हुई, जिसके पश्चात् वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

🔹 वित्तीय स्थिति:

समिति की अध्यक्ष श्रीमती कविता देवी और लेखपाल श्रीमती मंजू देवी ने रिपोर्ट में कुल आय ₹5,16,581 और व्यय ₹3,33,076 की जानकारी दी।

🔹 सम्मान समारोह:

बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों—चंद्रावती, पूनम, बेबी, माला सोना, सरस्वती, सीमा, और आरती—को सहायक विकास अधिकारी (ISB) द्वारा सम्मानित किया गया।

🔹 दिशा-निर्देश:

CLF या बैंक से ऋण लेने वाली सभी दीदियों को समय से ऋण की वापसी करनी अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता योजना में आवेदन कर आजीविका के क्षेत्र में कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

CLF में उपलब्ध धनराशि का उपयोग इच्छुक दीदियों द्वारा ग्राम संगठन के माध्यम से डिमांड प्रस्तुत कर व्यवसाय हेतु किया जा सकता है।

ज़ीरो पावर्टी लाभार्थी, आवास योजना लाभार्थी, एवं जॉब कार्ड धारकों को स्वयं सहायता समूह में जोड़कर LoCOS प्लेटफार्म पर फीडिंग की जाए।

सभी समूहों को Startup Fund, Revolving Fund, CIF इत्यादि का लाभ दिया जाए।

जिन समूहों की अवधि 6 माह पूर्ण हो गई है, उन्हें अनिवार्य रूप से CCL (Cash Credit Limit) से लाभान्वित किया जाए।

🔹 उपस्थिति:

  1. बैठक में शैलेन्द्र सोनकर (क्लस्टर कोऑर्डिनेटर), रमेश कुमार राव (BMM), और श्रीमती अनीता गुप्ता (ADO-W) भी उपस्थित थे।

🔹 समापन:

सभी सदस्यों की सहमति से बैठक का समापन किया गया।

यह बैठक महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir