Friday, August 29, 2025

वाराणसी में 24 अवैध स्कूल बंद, BSA की बड़ी कार्रवाई बिना मान्यता चल रहे थे स्कूल, बच्चों को मान्यता प्राप्त संस्थानों में किया जाएगा शिफ्ट

वाराणसी में 24 अवैध स्कूल बंद, BSA की बड़ी कार्रवाई

 

वाराणसी – शिक्षा विभाग ने जिले के 24 निजी स्कूलों को बिना मान्यता के संचालन के आरोप में बंद करा दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) भोलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जांच टीम ने कार्रवाई करते हुए इन स्कूलों पर ताले जड़ दिए।

 

बिना मान्यता के संचालित इन स्कूलों में भारत पब्लिक स्कूल (बीम बाबा मंदिर, शैलपुत्री चौराहा), मां शैलपुत्री कान्वेंट स्कूल (नक्खीघाट), गोमती मेमोरियल प्राथमिक विद्यालय (हुकुलगंज), लवली चाइल्ड (हुकुलगंज), एसएनएस इंग्लिश स्कूल (बेनीपुर), परमहंस पब्लिक स्कूल (मुबारकपुर बेनीपुर), मां कंचन देवी शिक्षण संस्थान (बेनीपुर), हैप्पी मंटिसरी स्कूल (तिलमापुर आशापुर), एमआइए पब्लिक स्कूल (जाल्हूपुर), ज्ञानोदय प्राथमिक विद्यालय (मंगलपुर बनकट नेवादा, काशी विद्यापीठ), सन ग्लोरियस पब्लिक स्कूल (मानस नगर कॉलोनी, फुलवरिया), स्मार्ट पब्लिक स्कूल (फुलवरिया), एसएमपीएन पब्लिक स्कूल (तोफापुर, चिरईगांव), अयांश गुरुकुल (सरसौल, चिरईगांव), आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर (रामचंदीपुर), पीआरसी चिल्ड्रेन अकादमी (चांदपुर), एमपीएस संस्थान टी (बभनपुरा), दीक्षा एकेडमी (भगतुआ, चिरईगांव), सरस्वती ज्ञान मंदिर (बच्छावं), एसपी इंग्लिश स्कूल (जवाहर नगर, सोनिया), चकवाल जूनियर हाई स्कूल (महेशपुर) और बीएमएस पब्लिक (लखराव) शामिल हैं।

 

आरएस पब्लिक स्कूल (ढेलवरिया) को नोटिस जारी किया गया है, लेकिन फिलहाल बंद नहीं किया गया है।

 

BSA ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का नामांकन मान्यता प्राप्त स्कूलों में कराएं, ताकि उनकी पढ़ाई पर असर न पड़े।

 

15 अगस्त के बाद होगी कड़ी जांच

सरकार के आदेश पर 15 अगस्त के बाद जिले के सभी स्कूलों की मान्यता की पड़ताल की जाएगी। बिना मान्यता पाए जाने पर न केवल स्कूलों पर बल्कि संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और BSA पर भी कार्रवाई होगी।

BSA भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बंद किए गए स्कूलों की पूरी रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी गई है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir