Friday, August 29, 2025

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कई ग्राम प्रधान गैरहाजिर, प्रचार में रहे व्यस्त दस्तक व डायरिया रोकथाम अभियान को लेकर चिरईगांव ब्लॉक सभागार में हुई बैठक

स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कई ग्राम प्रधान गैरहाजिर,

चिरईगांव (वाराणसी)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी ढंग से गांवों में लागू करने के लिए गुरुवार को चिरईगांव ब्लॉक सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सचिवों, ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और सफाईकर्मियों को अभियान की रूपरेखा से अवगत कराया गया।

स्वास्थ्य निरीक्षक कमलसेन ने जानकारी दी कि ‘दस्तक अभियान’ एक जुलाई से 31 जुलाई तक तथा ‘डायरिया रोको अभियान’ 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। इन अभियानों के अंतर्गत आशा कार्यकर्त्रियां घर-घर जाकर बुखार, क्षय रोग (टीबी), कुष्ठ, कालाजार, फाइलेरिया आदि लक्षणों वाले रोगियों की पहचान करेंगी। इसके साथ ही कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं की सूची भी तैयार की जाएगी।

एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि गांव में कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दिया जाए। जहां जलजमाव हो, वहां मोबिल डाला जाए। सफाई का कार्य सप्ताहवार रोस्टर के अनुसार किया जाए और नियमित फॉगिंग की भी व्यवस्था हो।

बैठक में बीडीओ वीएन द्विवेदी, यूनिसेफ के प्रतिनिधि मोहम्मद काशिफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हालांकि, बैठक में कई ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे। उन्होंने इस अहम बैठक को आवश्यक नहीं समझा और पार्टी प्रचार जैसी राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त नजर आए। उनकी अनुपस्थिति पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नाराजगी जताई और उम्मीद जताई कि ग्राम स्तर पर इस अभियान को गंभीरता से लिया जाएगा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir