Friday, August 29, 2025

शिक्षा मित्रों का दल लखनऊ रवाना,20 फरवरी को भरेंगे हुंकार।

शिक्षा मित्रों का दल लखनऊ रवाना,20 फरवरी को भरेंगे हुंकार

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

20 फरवरी को शिक्षामित्रों के महासम्मेलन को लेकर पूरे जनपद के शिक्षामित्रों में एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। सोनभद्र के हर तहसील क्षेत्र से हजारों शिक्षा मित्रों का दल दोपहर बाद लखनऊ के लिए कुच कर गया है। पहली बार पूरे प्रदेश के शिक्षा मित्रों में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के साथ एक साझा समन्वय स्थापित करने का या महासम्मेलन का रास्ता तैयार किया गया है। जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लाकों से अलग-अलग निजी बसों द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान किया गया। स्थानीय ब्लॉक कोन में शिक्षा मित्रों के महासम्मेलन को हरी झंडी दिखाकर प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह व पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार जायसवाल संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शिक्षामित्रों के सम्मेलन में जा रही बस को रवाना किया है। इस बाबत बताते चलें कि लखनऊ में कल दिनांक 20 फरवरी को शिक्षामित्रों का महा सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है इस मौके पर जिला महामंत्री दिलीप कुमार त्रिपाठी ब्लॉक अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद कनौजिया रमाशंकर ब्लॉक उपाध्यक्ष चंद्रशेखर व ब्लॉक के पदाधिकारी व सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir