मिर्जामुराद में छात्रा की नृशंस हत्या, कमरे में धारदार हथियार से गला रेतकर मारा
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर स्थित नेशनल हाईवे किनारे एक ढाबे के कमरे में एमएससी की छात्रा की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी राजातालाब श्रीवास्तव, मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। मौके पर सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल की पुत्री अदिति पटेल भी पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहंदीगंज निवासी अलका बिंद (22 वर्ष) खोचवा स्थित एक कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार की सुबह वह अपने घर से कॉलेज में पेपर देने के लिए निकली थी। दोपहर तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। परेशान परिजन जब कॉलेज पहुंचे तो पता चला कि उस दिन कोई परीक्षा ही नहीं थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि रूपापुर स्थित एक ढाबे के कमरे में एक युवती का शव पड़ा है।
मौके पर पहुंची पुलिस और छात्रा के परिजन ने शव की पहचान अलका बिंद के रूप में की। शव बेड पर पड़ा था और गले पर धारदार हथियार के वार के गहरे निशान थे। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी व्यक्ति ने छात्रा को ढाबे के कमरे में बुलाया और जब उसने जोर-जबरदस्ती का विरोध किया, तो उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई।