डिजिटल अरेस्ट करके 1.10 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 03 साइबर अपराधी गिरफ्तार उनके कब्जे से भारी मात्रा मे मोबाइल फोन सिमकार्ड, एटीएम कार्ड, नकदी आदि बरामद।
आवेदक श्री महेश प्रसाद पिता स्व. जानकीदास, निवासी यश बिहार कालोनी ग्राम लठिया, वाराणसी द्वारा थाना साइबर क्राइम कमि० वाराणसी पर उपथित होकर प्रार्थनापत्र इस आशय से प्रस्तुत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर इल्लीगल नो.7628100301 व 9078620158, 9078620158 फोन कर एफ आई आर दर्ज होने की बात बताकर वादी के आधार कार्ड पर आपके नाम से नरेश गोयल जो मनी लौडिंग केश में जेल में है, उसने केनरा बैंक में पैसो की निकासी की है यह 538 करोड़ मनि लौंडिंग का केश है, इसमें आपके नाम तथा आधार कार्ड का मिसयूज किया गया है, वादी के नाम का एटीएम कार्ड दिखाकर अपने को सीबीआई का ऑफिसर बताकर जांच के नाम पर वादी के बैंक से सारा पैसा आरटीजीएस दूसरे खाते में कुल 1 करोड़ दस लाख रूपये की साइबर ठगी कर ली गयी है जिसपर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-0021/2025 धारा 318(2),318(4) बी.एन.एस. व 66 डी आई.टी. एक्ट पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त श्री विजय प्रताप सिंह द्वारा की जा रही है।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत श्री मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी एवं श्री सरवणन टी पुलिस उपायुक्त अपराध कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में तथा सुश्री नीतू अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर क्राइम) कमिश्ररेट वाराणसी व श्री विजय प्रताप सिंह सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) कमिश्ररेट, वाराणसी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त आम जनमानस को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित 03 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोबाइल फोन, सिमकार्ड नकदी आदि बरामद की गयी है।
अपराध करने का तरीका-
साइबर अपराधियो द्वारा आमलोगो को पैसे आदि का लालच देकर उनका बैंक खाता विभिन्न बैंक खातों मे खुलवाया जाता है तथा इन बैंक खातों मे क्रेडिट धनराशि का कुछ भाग भी खाताधारक को दिया जाता है खाता खुलवाने के बाद इन बैंक खातो की संपूर्ण किट अपने पास ले लिया जाता है उसके बाद इन खातो मे साइबर अपराधियों द्वारा अपने विदेशी साथी साइबर अपराधियों के साथ मिलकर डिजिटल अरेस्ट तथा इन्वेस्टमेंट से सम्बन्धित ठगी गयी धनराशि को उक्त बैंक खातों मे मंगवाया जाता है फिर इन पैसो को विभिन्न बैंक खातो मे ट्रान्सफर करते हुए कैश निकाल लिया जाता है तथा अपने साथी विदेशी साइबर अपराधियों को इन पैसो के बदले अपना कमीशन काटते हुए डालर मे पेमेन्ट कर दिया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- सुमित गुप्ता पुत्र स्व० राधेष्याम गुप्ता निवासी 502 बक्सीपुर साहुटोला निकट जुबली सिनेमा गोरखपुर उत्तर प्रदेष पिन 273001 उम्र करीब 35 वर्ष,
2- उत्कर्ष वर्मा पुत्र ओमकार वर्मा निवासी मिदानिया सैधरी, जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेष पिन- 262701 उम्र करीब 35 वर्ष,
3- अरविन्द कुमार वर्मा पुत्र सर्वानन्द निवासी फ्लैट नम्बर 405 5वां तल शाहबेरी सृष्टि अपार्टमेन्ट गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेष पिन 201301 उम्र करीब 37 वर्ष।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 21/2025 धारा 318(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी एन एस & 66ड इट एक्ट एक्ट थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट वाराणसी ।
नोटः- अभियुक्तगण उपरोक्त जनपद नोएडा, लखनऊ आदि स्थानों से गिरफ्तार होकर जेल जा चुके है, जिसके मुकदमा अपराध के बारे में जानकारी किया जा रहा है।
बरामदगी का विवरण-
एंड्रॉयड/की पद मोबाइल 08 (कीमत लगभग 03 लाख रूपये)
सिम कार्ड-
13
एटीएम कार्ड-
07
जाँच करना-
01
पासबुक-
04
70,000/- रुपये
नकद-
गिरफ्तारी/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
निरीक्षक श्री गोपाल जी कुशवाहा
निरीक्षक श्री भरत उपाध्याय
संयुक्त राष्ट्र संजीव कनौजिया
उ0नि0 आलोक रंजन सिंह
क.आ.ग्रेड-बी/ए.एस.आई श्याम लाल गुप्ता
हे. का, रजनीकान्त
हे. का. गोपाल चौहान
हे. का. गौतम कुमार
हे. का. गणेश जी
का. चन्द्रशेखर यादव
का. पृथ्वी राज सिंह
का) मनीष कुमार सिंह
का० दिलीप कुमार
का) धर्मेन्द्र कुमार यादव
का० बृजेश कुमार
का) त्रिलोकी कुमार
का. रविन्द्र यादव
हे.का. (म.) पुनीता यादव
आ०चा0 विजय कुमार