तेजी से फिर बढ़ रहा कोरोना, रहें सतर्क वरना हो जाएंगे बीमार
वाराणसी। बनारस समेत देशभर में लापरवाही के चलते कोरोना केस फिर से बढ़ने लगे हैं। बनारस में गत दिनों सुबह की रिपोर्ट में 4 दिन ऐसे आए थे जब कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला जबकि इधर सुबह की रिपोर्ट में रोज 6या 7 मरीज मिल जा रहे हैं। यह आगामी खतरे का संकेत भी हो सकता है। भीड़भाड़ वाले बाजारों में बिना मास्क पहने जो लोग पहुंच रहे वह खतरे को घर बुला रहे हैं । देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में भारत में 35000 से ज्यादा मामले आए हैं तो 172 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कानपुर जेल में 10 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी 10 कैदियों को जेल में ही बने एल 1 लेवल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। कानपुर के जेल अधीक्षक ने यह जानकारी दी है। ऐसी घटनाओं ऐसे लोगों की चिंता बढ़ना लाजमी है, जो अब तक कोरोना से अपने को बचा कर रखे हुए हैं। डॉक्टर लोकनाथ पांडेय।