छितौना जमीनी विवाद: बढ़ते राजनीतिक हस्तक्षेप से ग्रामीण परेशान, युवाओं ने लगाए ‘राजनीति न करें’ के बैनर
चिरईगांव/वाराणसी।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौना गांव में हाल ही में हुए जमीनी विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। राजनीतिक गतिविधियों और बाहरी हस्तक्षेप से गांव का माहौल तनावपूर्ण होता जा रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी है।
सोमवार को गांव के विभिन्न स्थानों पर कुछ युवाओं ने ‘राजनीति न करें’ लिखे बैनर लगाकर बाहरी लोगों से अपील की है कि वे इस घटना को लेकर गांव में आकर राजनीति न करें। बैनर में साफ तौर पर यह संदेश दिया गया है कि छितौना की शांति को भंग न किया जाए और मामले को राजनीतिक मंच का विषय न बनाया जाए।
बताया जा रहा है कि ये बैनर गांव के कुछ अति उत्साही नवयुवकों द्वारा स्वप्रेरणा से लगाए गए हैं। वहीं, गांव के कुछ वरिष्ठ नागरिकों का मानना है कि इस तरह के पोस्टर-बैनर लगाकर भी मामले को अनावश्यक रूप से तूल दिया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रशासन को स्थिति पर निगरानी रखनी चाहिए ताकि कोई भी तत्व गांव का माहौल खराब न कर सके।
इस बीच, सोशल मीडिया पर करणी सेना के अध्यक्ष द्वारा मंगलवार को छितौना पहुंचने की सूचना प्रसारित की गई है। इसके अलावा उसी दिन चिरईगांव ब्लॉक के सामने स्थित एक निजी लान में स्वर्ण समाज द्वारा एक बड़ी बैठक आयोजित करने की भी घोषणा की गई है, जो इस मुद्दे को और हवा दे सकती है।
ग्रामीणों की मानें तो इस प्रकार के आयोजन और घोषणाएं तनाव को बढ़ा सकती हैं। इसलिए गांव के युवाओं ने पहले ही अपनी ओर से स्पष्ट संदेश देने का प्रयास किया है कि वे इस विवाद का राजनीतिकरण नहीं चाहते।
फिलहाल, पूरे घटनाक्रम पर पुलिस और प्रशासन की नजर बनी हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि गांव में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।