Friday, August 29, 2025

कांग्रेस प्रतिनिधि विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

 

वाराणसी।

  1. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के प्रतिनिधि विनोद सिंह एवं उनकी टीम ने रविवार को मोकलपुर दाब इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

विनोद सिंह ने कहा, “हम यहां किसी प्रकार की वोट बैंक की राजनीति करने नहीं आए हैं। इससे पहले भी हम यहां आपकी सेवा में आए हैं—चाहे वह मोतियाबिंद के ऑपरेशन हों या अन्य चिकित्सीय सहायता। हमारा उद्देश्य केवल सेवा है, प्रचार नहीं।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी और व्यक्तिगत स्तर पर बाढ़ पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। “हम इस दुख की घड़ी में आपके साथ हैं और आगे भी रहेंगे,” उन्होंने कहा।

विनोद सिंह के साथ अजय पांडे, निखिल श्रीवास्तव, तारा शंकर पांडे और मोकलपुर के डॉक्टर दिनेश मिश्रा भी मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir