वाराणसी, 10 अगस्त 2025। चिरईगांव ब्लॉक के ग्राम सभा गोबराहा में सोमवार को प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया गया। नायब तहसीलदार एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरज यादव ने गांव में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री सौंपी।
इस दौरान कुल 75 बाढ़ पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दाल, चावल, आटा व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया। नायब तहसीलदार ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित किसी भी परिवार को भूखा या बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरज यादव ने आश्वासन दिया कि गांव के सभी प्रभावित लोगों तक समय से मदद पहुंचाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी