खबर जनपद चन्दौली से
हर_घर_तिरंगा
मण्डल शहाबगंज के गांधीनगर शहीद भगत सिंह पार्क से बरहुआं-सैदूपुर-सरैया-बसाढ़ी होते हुए खरौझा पुल तक तिरंगा यात्रा मुख्य अतिथि मा० कैलाश आचार्य (विधायक चकिया)जी की उपस्थिति में निकाली गयी,पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए देश के प्रति एकता का संदेश दिया | इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,मण्डल/शक्ति केन्द्र/बूथ पदाधिकारी,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे |
तिरंगा यात्रा का उद्देश्य
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना और आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है। यह यात्रा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें सैन्य बलों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम शामिल हैं ।
केंद्रीय नेताओं की भागीदारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा में भाग लिया, जबकि अन्य वरिष्ठ नेता और सांसद देश के अलग-अलग हिस्सों में यह यात्रा निकाल रहे हैं । उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ।
देशभक्ति का संदेश
तिरंगा यात्रा के माध्यम से भाजपा न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, बल्कि देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को भी जगाना चाहती है । इस यात्रा में बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हो रहे हैं ।