खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के तहसील चकिया से
हर महीना सेलरी का उठा रहे लाभ
ग्राम सभा सिकंदरपुर में चारो तरफ लगा कूड़े गंदगी का अंबार
चंदौली जिले के चकिया तहसील के सबसे बड़ा गांव सभा सिकंदरपुर में कोट मां भगवती देवी मंदिर पर जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच रास्ते में कूड़ा और गंदगी का बहुत जमावड़ा होने से उसमे से बदबू दे रहा है उस रास्ते की सफाई नही होने के कारण गांव और दूर दराज से रोज आने जाने वाले भक्तजनो को बहुत दिक्कत हो रही है और बदबू भी दे रहा है जब की शासन द्वारा सिकंदरपुर में सफाई कर्मी लगभग 4 से 5 लोग का न्युक्ति विकास खंड चकिया से हुआ है लेकिन ग्राम सभा सिकंदरपुर में एक महीना में एक या दो ही दिन देखने को मिलते है बाकी दिन गांव में कुछ रुपया महीना देकर प्राइवेट तौर पे ग्राम प्रधान द्वारा दो लोग को रख कर पूरे गांव में कभी कभी सफाई कराई जाती है इन सफाई कर्मी से पैसा लेकर इन दो लोगो को दिया जाता है जिससे पूरे गांव की साफ सफाई नही हो पाती है ग्राम सभा सिकंदरपुर में शासन प्रशासन के मंशा के विपरीत अपने मनमाने ढंग से संचालित किया जा रहा है सफाई कर्मी आराम से अपने घर बैठ कर अपनी निजी कार्य में व्यस्त है इधर ग्राम सभा सिकंदरपुर में गांव के हर ओर कूड़ा गंदगी का ढेर लगा हुआ है।