Friday, August 29, 2025

तहसील चकिया के सिकंदरपुर ग्राम सभा में लगा कूड़े गंदगी का अंबार

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के तहसील चकिया से

हर महीना सेलरी का उठा रहे लाभ

ग्राम सभा सिकंदरपुर में चारो तरफ लगा कूड़े गंदगी का अंबार

चंदौली जिले के चकिया तहसील के सबसे बड़ा गांव सभा सिकंदरपुर में कोट मां भगवती देवी मंदिर पर जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच रास्ते में कूड़ा और गंदगी का बहुत जमावड़ा होने से उसमे से बदबू दे रहा है उस रास्ते की सफाई नही होने के कारण गांव और दूर दराज से रोज आने जाने वाले भक्तजनो को बहुत दिक्कत हो रही है और बदबू भी दे रहा है जब की शासन द्वारा सिकंदरपुर में सफाई कर्मी लगभग 4 से 5 लोग का न्युक्ति विकास खंड चकिया से हुआ है लेकिन ग्राम सभा सिकंदरपुर में एक महीना में एक या दो ही दिन देखने को मिलते है बाकी दिन गांव में कुछ रुपया महीना देकर प्राइवेट तौर पे ग्राम प्रधान द्वारा दो लोग को रख कर पूरे गांव में कभी कभी सफाई कराई जाती है इन सफाई कर्मी से पैसा लेकर इन दो लोगो को दिया जाता है जिससे पूरे गांव की साफ सफाई नही हो पाती है ग्राम सभा सिकंदरपुर में शासन प्रशासन के मंशा के विपरीत अपने मनमाने ढंग से संचालित किया जा रहा है सफाई कर्मी आराम से अपने घर बैठ कर अपनी निजी कार्य में व्यस्त है इधर ग्राम सभा सिकंदरपुर में गांव के हर ओर कूड़ा गंदगी का ढेर लगा हुआ है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir