Friday, August 29, 2025

डीएम का डंडा चला, अफसरों के छूटे पसीने

डीएम का डंडा चला, अफसरों के छूटे पसीने

वाराणसी चिरईगांव। शनिवार की शाम करीब 6 बजे जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार अचानक चिरईगांव ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। निरीक्षण में फैली गंदगी, जलजमाव और सीलन देखकर डीएम भड़क उठे।

कार्यालय की दुर्दशा देखकर उन्होंने बीडीओ वी.एन. द्विवेदी को सख्त लहजे में फटकार लगाई। डीएम ने कहा – “जब ब्लॉक की हालत ऐसी है तो गांवों का हाल क्या होगा, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।”

निरीक्षण के दौरान बीडीओ आवास पर ताला लटकता मिला। शौचालयों और सभागार की गंदगी ने भी जिलाधिकारी को नाराज कर दिया। आईजीआरएस पटल से रिपोर्ट मांगी गई तो कर्मचारी अद्यतन विवरण दिखाने में नाकाम रहे।

मनरेगा कक्ष में सीलन और कबाड़, समाज कल्याण पटल पर अव्यवस्था देखकर डीएम ने कहा कि अफसर जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह लापरवाह हैं।

करीब पन्द्रह मिनट तक चले निरीक्षण में जिलाधिकारी ने साफ चेतावनी दी – “तुरंत सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए, वरना सख्त कार्रवाई होगी।”

निरीक्षण के दौरान एडीओ आईएसबी दुर्गेश सिंह, एडीओ पंचायत कमलेश कुमार सिंह, एडीओ सहकारिता दिलीप सोनकर, एडीओ महिला अनिता गुप्ता समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir