Tuesday, September 2, 2025

मुगलसराय-चकिया मार्ग पर गिरा पेड़, जाम में फंसे यात्री, स्थानीय लोग खुद कर रहे राहत कार्य

ब्रेकिंग न्यूज़ – चंदौली

 

मुगलसराय-चकिया मार्ग पर गिरा पेड़, जाम में फंसे यात्री, स्थानीय लोग खुद कर रहे राहत कार्यमुगलसराय-चकिया मार्ग पर गिरा पेड़, जाम में फंसे यात्री, स्थानीय लोग खुद कर रहे राहत कार्य

 

चंदौली जनपद में हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। मंगलवार तड़के करीब 1 बजे मुगलसराय से चकिया जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक बड़ा लिस्पित का पेड़ अचानक बीच सड़क पर गिर पड़ा। पेड़ गिरने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

 

इस अवरोध के कारण राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। किसी को हॉस्पिटल के लिए निकलना था तो किसी को रेलवे स्टेशन तक पहुंचना था, लेकिन जाम की वजह से सभी रास्ते में ही फंसे रह गए। स्कूली बच्चे भी इस जाम में घंटों तक जद्दोजहद करते रहे।

 

हैरानी की बात यह रही कि सूचना के बावजूद न तो प्रशासन मौके पर पहुंचा और न ही वन विभाग की कोई टीम सक्रिय हुई। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन समय पर कार्रवाई करता तो हालात इतने बिगड़ते ही नहीं। यात्रियों का आरोप है कि ऐसी आपात स्थिति में त्वरित राहत दल का न पहुंचना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।

 

हालांकि, परेशान यात्री और स्थानीय लोग हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे। उन्होंने खुद ही जेसीबी मशीन मंगवाकर पेड़ को हटाने की कोशिश शुरू कर दी। ग्रामीणों और फंसे हुए लोगों का कहना है कि जब प्रशासन मदद के लिए सामने नहीं आया तो मजबूरी में उन्हें खुद ही राहत कार्य करना पड़ा।

 

यह मार्ग मुगलसराय और चकिया के बीच आवागमन की मुख्य कड़ी है। रोजाना हजारों लोग इसी सड़क से होकर गुजरते हैं। ऐसे में एक पेड़ गिरने से घंटों तक यातायात ठप होना प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोलता है।

 

फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ हटाने का कार्य जारी है और सभी की नज़रें इस पर टिकी हैं कि प्रशासन कब तक सक्रिय होता है और यात्रियों को राहत मिलती है।

रिपोर्ट शिवम् विश्वकर्मा

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir