Wednesday, September 3, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु हरि झंडी दिखाकर किए रवाना

आज दिनांक 03.09.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक
प्रचार-प्रसार हेतु सुबह 10.30 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर से माननीय
जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री रविन्द्र सिंह
द्वारा पराविधिक स्वयं सेवकों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर नगर भ्रमण हेतु
रवाना किया गया।
पराविधिक स्वयं सेवकों के नगर भ्रमण का उद्देश्य जनपद व तहसील
स्तर पर आगामी दिनांक 13.09.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक
अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन / वादकारियों को राष्ट्रीय लोक
अदालत का लाभ दिलाया जाना है। इस अवसर पर जिला जज श्री रविन्द्र सिंह
के साथ समस्त न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहें।
माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली
श्री रविन्द्र सिंह द्वारा बताया गया की दिनांक 13.09.2025 को आयोजित होने वाली
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन वाद, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना दावा
प्रतिकर वाद, भरण-पोषण सम्बन्धी वाद, चेक बाउन्स व मोटर यान अधिनियम
सम्बन्धी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद, बैंक रिकवरी
वाद, श्रम, बीमा, बिजली व टेलीफोन सम्बन्धी वाद, जलकर निर्धारण, नगर पालिका
कर निर्धारण के विरुद्ध अपील आदि का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर
किया जायेगा।
उपरोक्त सूचना अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव (पूर्णकालिक), जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री विकास वर्मा । द्वारा दी गयी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir