शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी में सेवानिवृत शिक्षक हुए सम्मानित
शिक्षा जगत में समर्पित कर्मठशील अध्यापकों को शिक्षक सम्मान पत्र देकर किया सम्मान
राजातालाब।शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आराजी लाइन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की देखरेख में श्यामजी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा विशिष्ट अतिथि सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलनकर किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने अरविंद कुमार सिंह भाई जी, निर्मला देवी, उर्मिला देवी, जनक दुलारी ,नवीन कुमार त्रिपाठी सहित पांच सेवानिवृत्ति शिक्षकों को अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उसके उपरांत शिक्षा के लिए समर्पित कर्मठशील बीस अध्यापकों को शिक्षक सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।शैक्षिक संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अरविंद सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से रामविलास पटेल, राजकुमार वर्मा, अखिलेश पटेल,राम सकल मास्टर, तूफानी यादव, चंद्र प्रकाश यादव,राजदेव राम, सुनील सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, गीता कुमारी, शशिकला इत्यादि अध्यापिकाएं व अध्यापक गण उपस्थित रहे।