वाराणसी में सुपर 80 टीम के निरीक्षण में लापरवाही उजागर, 5 सफाईकर्मी निलंबित – 53 को नोटिस, 23 का वेतन रोका
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में गठित सुपर 80 टीम ने गुरुवार को चिरईगांव विकासखंड के एक गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों की बड़ी लापरवाही सामने आई।
टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए 5 सफाईकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया। वहीं 53 सफाई कर्मियों, सहायिकाओं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा 23 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई।
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने कहा कि सुपर 80 टीम हर सप्ताह गांव-गांव जाकर निरीक्षण करती है और रिपोर्ट प्रस्तुत करती है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि सुपर 80 की रिपोर्ट पर समयबद्ध और कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी विभाग में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार कर्मियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा