Wednesday, September 3, 2025

वाराणसी में टीबी मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी में टीबी मुक्त भारत अभियान पर कार्यशाला का आयोजन

स्थान आर के ग्रांड, सिगरा वाराणसी

वाराणसी, 3 सितम्बर 2025

 

टीबी मुक्त भारत अभियान एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अंतर्गत आज वाराणसी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पिरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया।

 

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पियूष राय ने किया। जिले के सभी STS एवं STLS ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

 

कार्यशाला में टीबी उन्मूलन से जुड़े नवीन दिशा-निर्देशों, स्क्रीनिंग, निदान और उपचार की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि समय पर जांच, उचित उपचार और पोषण सहायता टीबी की रोकथाम के लिए अत्यंत आवश्यक है।

 

इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि जैनेंद्र पाठक और संतोष सिंह ने संस्था के कार्यों व अनुभवों को साझा किया, वहीं चंद्रशेखर सिंह ने वाराणसी में फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने जिले में चल रहे टीबी कार्यों की समीक्षा की, जबकि डीटीओ डॉ. पियूष राय ने सभी STS व STLS को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

 

डॉक्टर अन्वीत श्रीवास्तव ने कार्यशाला में टीबी के प्रकार, उसके उपचार तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से टीबी उन्मूलन की दिशा में यह कार्यशाला एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

 

कार्यक्रम में जैनेंद्र पाठक, संतोष सिंह, चंद्रशेखर सिंह, रूबी सिंह, अरविंद गुप्ता, अवनीश राय, साक्षी, मृत्युंजय, मनोज सहित कई लोग उपस्थित थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir