Tuesday, September 2, 2025

मुगलसराय-चकिया मार्ग पर संकट: शिवनाथपुर चोरमरवा रोड पर शीशम का पेड़ गिरा, घंटों से लगा लंबा जाम –

ब्रेकिंग न्यूज़ चंदौली

मुगलसराय-चकिया मार्ग पर संकट: शिवनाथपुर चोरमरवा रोड पर शीशम का पेड़ गिरा, घंटों से लगा लंबा जाम – यात्री और छात्र परेशान, प्रशासन गायब

 

 

 

मुगलसराय से चकिया जाने वाले मार्ग पर आज सुबह लगभग 4 बजे शिवनाथपुर चोरमरवा रोड पर एक भारी-भरकम शीशम का पेड़ बीच सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों बीत जाने के बाद भी न तो प्रशासन की कोई टीम मौके पर पहुंची और न ही वन विभाग की।

 

इस जाम से सबसे ज्यादा दिक्कत छात्रों और यात्रियों को हो रही है। किसी को स्कूल और कॉलेज समय पर पहुंचना है, तो किसी को ड्यूटी पर जाना है। कई लोग अस्पताल और रेलवे स्टेशन जाने के लिए भी जाम में फंसे हुए हैं। राहगीरों का कहना है कि अगर जल्द ही पेड़ नहीं हटाया गया तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

 

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत कार्रवाई करते हुए गिरे हुए पेड़ को हटवाया जाए ताकि आवागमन सुचारू हो सके। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और वन विभाग की लापरवाही के कारण घंटों से यात्री और आमजन परेशान हो रहे हैं।

 

👉 जनता का स्पष्ट कहना है कि ऐसी स्थितियों में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए, वरना किसी बड़ी आपात स्थिति में जान-माल का नुकसान भी हो सकता है।

 

 

रिपोर्ट:शिवम् विश्वकर्मा

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir