बाढ़ प्रभावित चिरईगाँव पहुँचे कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, ग्रामीणों ने कटान रोकने के लिए तटबंधी की उठाई माँग
वाराणसी। चिरईगाँव विकासखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने रविवार को निषाद राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद पहुँचे। नायब तहसीलदार शैलेश सिंह व सुलेखा वर्मा के साथ उन्होंने गाँव-गाँव का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
डॉ. निषाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि “समाज का हर बच्चा पढ़ाई में आगे बढ़े। पार्टी उन्हें आईएएस–पीसीएस जैसे उच्च पदों तक पहुँचाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।”
दौरान-ए-दौरा मोकलपुर में मंत्री के काफिले को लेकर पंचायत सहायक सुनील कुमार और प्रधान प्रतिनिधि भाकर में कहासुनी हो गई। असल में काफिला पंचायत भवन पर रुकना तय था, लेकिन प्रधान प्रतिनिधि ने काफिला पार्टी कार्यकर्ता बंगाली निषाद के घर पर रुकवा दिया। इसी को लेकर विवाद हुआ।
ग्रामीणों ने मंत्री से गंगा नदी कटान और बाढ़ की समस्या को लेकर जोरदार शिकायत की। उनका कहना था कि गंगा नदी का कटाव वर्षों से लगातार हो रहा है और अब तक सिंचाई विभाग या बाढ़ नियंत्रण विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल तटबंधी का कार्य नहीं हुआ तो आने वाले समय में पूरा गाँव गंगा में समा जाएगा।
स्थानीय निवासी शिवपूजन निषाद ने कहा कि “कटान रोकने के लिए केवल कागजी योजनाएँ बनती हैं, लेकिन ज़मीन पर कुछ नहीं दिखता।” वहीं राजकुमार बिंद ने कहा कि “हर साल बाढ़ राहत कैंप और नाव चलाने की बातें होती हैं, मगर स्थायी समाधान कोई नहीं करता।”
मंत्री डॉ. संजय निषाद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कटान रोकने के लिए तत्काल प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग व बाढ़ नियंत्रण विभाग को मिलकर तटबंधी का काम प्राथमिकता पर करना होगा। साथ ही बाढ़ प्रभावित परिवारों को राजस्व विभाग के माध्यम से शीघ्र राहत पहुँचाई जाएगी।