आज भदोही जिला के अंतर्गत ग्राम जगदरी घरौन्ना में कुश्ती का आयोजन किया गया
। और विभिन्न जगह से लोग इस कुश्ती में भाग लेने के लिए आए हुए थे। हज़ारों के संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। और कुश्ती के विजेता औराई के एस॰आई॰ प्रमोद यादव ने मुग़लसराय के संदीप यादव को 18 मिनट के लम्बी लड़ाई के बाद पटक दिया। और भदोही ज़िले का मान बढ़ाया।