Friday, August 29, 2025

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

प्रेस नोट संख्याः 256, दिनांक 24-08-2021

दिनांक 24-08-2021 को आयोजित प्रारम्भिक योग्यता परीक्षा-2021 (PET-2021) से संबंधित कूटरचित (फर्जी) उत्तरकुंजी को दिखाकर अभ्यर्थियों से ठगी करके अवैध वसूली करने वाले गैंग के सरगना सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

आज दिनांक 24-08-2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को प्रारम्भिक योग्यता परीक्षा-21 (PET) से संबंधित कूटरचित (फर्जी) उत्तरकुंजी दिखाकर अभ्यर्थियों से ठगी करके अवैध वसूली करने वाले गैंग का अनावरण करते हुये गैंग के सरगना सहित 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में उल्लेखऩीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
————————–
1-रवि प्रकाश गौतम पुत्र सुखराम निवासी भिदुना थाना मीरगंज, जनपद जौनपुर। (सरगना)
2-मनीष जायसवाल पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी दसिया भानपुर थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ।

बरामदगीः-
1-मोबाईल फोन-02 अदद, जिसमें कूटरचित उत्तरकुजीं उपलब्ध है।
2-01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल संख्याः यूपी-61-ई-7854

गिरफ्तारी का स्थान/समयः-
————————-
लक्ष्मी देवी कान्वेंट स्कूल चक दाउदनगर थाना नैनी जनपद प्रयागराज दिनांक 24-08-2021

आज दिनांक को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्रारम्भिक योग्यता परीक्षा-21 (PET) का आयोजन किया गया था। उक्त परीक्षा को सकुशल एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में वाराणसी एसटीएफ इकाई द्वारा अभिसूचना संकलन एवं छानबीन की कार्यवाही की जा रही थी। जिस क्रम में आज दिनांक 24-08-2021 को जनपद प्रयागराज में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना नैनी क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मी देवी कान्वेंट स्कूल चक दाउदनगर के पास पेपर आऊट कराकर इसे उपलब्ध कराये जाने के नाम पर दो व्यक्तियों द्वारा अवैध वसूली करने का प्रयास किया जा रहा है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। उक्त सूचना पर निरीक्षक श्री राघवेन्द्र मिश्रा एवं श्री अरविन्द सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ वाराणसी की टीम द्वारा उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुये उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया गया कि आज दिनांक 24-08-2021 को प्रारम्भिक योग्यता परीक्षा-21 (PET) का आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में था। प्रतियोगी परीक्षा के नाम पर ठगी करने हेतु इनका एक गैंग है, जिसका रवि प्रकाश गौतम सरगना है एवं इसमें मनीष जायसवाल उपरोक्त के साथ-साथ रोहित, आनन्द, अंकुर आदि सम्मिलित हैं। रवि प्रकाश गौतम ने अपने मोबाइल फोन में सोशल मीडिया के व्हाट्सअप साइट पर एक ब्राडकास्ट बना रखा है, जिससे कई लोगों को जोड़ रखा है। इसी ब्राडकास्ट के माध्यम से कूटरचित उत्तरकुंजी एक दूसरे को भेजा जाता है। आनन्द ने दिनांक 23/24-08-2021 की रात्रि समय लगभग 01.00 बजे कूटरचित (फर्जी) उत्तरकुंजी मनीष जायसवाल के मोबाइल फोन पर भेजा और रोहित ने रवि प्रकाश गौतम को आज दिनांक 24-08-2021 को प्रातः लगभग 05.00 बजे भेजा था और इसी कूटरचित उत्तरकुंजी को इन लोगों द्वारा विभिन्न अभ्यर्थियों को 10 हजार रूपये के हिसाब से बेचकर ठगी किया जा रहा था कि इसी दौरान इन्हें गिरफ्तार करते हुये इनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी और इनके मोबाइल फोन में उपरोक्त कूटरचित उत्तरकुंजी पायी गयी। इन लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि ये लोग विगत में भी विभिन्न परीक्षाओं में इसी तरह कूटरचित उत्तरकुंजी बनाकर अभ्यर्थियों को ठगते रहे हैं।

उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद प्रयागराज के थाना नैनी में मु0अ0सं0 601/2021 धारा 419, 420, 467,468 भादवि मु0अ0सं0 602/2021 धारा 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir