Friday, August 29, 2025

गड़वाघाट आश्रम मे बना सृजन बाटिका,हुआ पौधारोपण

गड़वाघाट आश्रम मे बना सृजन बाटिका,हुआ पौधारोपण

वाराणसी- लंका क्षेत्र के गड़वाघाट आश्रम मे मलिकार बाबा,एवं प्रकाश ध्यानान्द की अध्यक्षता मे मुख्य अतिथि सुनिल ओझा जी सह प्रभारी भाजपा की अगुवाई मे सृजन सामाजिक बिकास न्यास ,एवं पर्यावरण बन एवं बन जीव ,जलवायु परिवर्तन के ब्राण्ड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह ने आश्रम के 10 बीघे जमीन मे देश के लगभग हर प्रजाति के फल दार पौधे जैसे आम की केसर अरुणिका अम्बिका लगडा़ दशहरी अल्फान्सो चौसा रामकेडा़ आदि 17 प्रजातिया अमरुद ,आवला ,करोदा लीची बादाम आदि कुल 37 प्रजातियो के पौधे लगाए गये। मुख्य अतिथि के साथ गीर गाय का पूजन कर ,कल्पबृक्ष के नीचे संकल्प लिया गया जिसमे गंगा स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण ,जल संरक्षण की शपथ दिलाकर सभी संत महात्माओ द्वारा अपने नाम पर पौधे लगाकर उसे संरक्षित करने का जिम्मा भी लिया।मुख्य अतिथि ने सभी को पर्यावरण संरक्षण निभाने हेतु सभी को प्रेरित किया आगे भी सहयोग करने के लिए आश्वाशन दिया ।
इसमे मुख्य रुप से प्रवीन सिहं डीएफ ओ बाराणसी महाबीर कौजालगी ,मदन राम चौरसिया सहित सभी संतजन एवं सृजन संस्था के सद्स्यो ने अपनी अपनी भागीदारी निभायी।

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir