थाना प्रभारी ने सुरक्षा को लेकर व्यापारियों के साथ किया बैठक
व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर राजातालाब थाने पर शुक्रवार को सुबह दस बजे थाना प्रभारी राम आशीष ने राजातालाब व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व क्षेत्र के सराफा व्यवसाईयो,पेट्रोल पंप के मालिको की बैठक बुलायी। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान का आश्वासन भी दिया। बैठक के दौरान सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने अपने दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाये जिससे किसी प्रकार की अपराधिक घटना घटित होने पर उसका सहारा लिया जा सके। व्यापारियों के लिए व्यवसाय हेतु बड़ी गाड़ियों व ट्रकों द्वारा दुकान का सामान लेकर जाने पर बाजार में हो रहे जाम की समस्या को लेकर यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी उसका समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव,राजातालाब व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार स्वर्णकार,महामंत्री दिलीप विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष प्रेम मोदनवाल सहित क्षेत्र के व्यापारी गण उपस्थित रहे।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट