श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार के मद्देनजर म्योरपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
सोनभद्र,
शनिवार को म्योरपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में थानाध्यक्ष द्वारा डोल मेला को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।कोरोना काल को देखते हुए पीस कमेटी में आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों को शासन के गाइड लाइन के बारे में थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि सभी लोग केवल पुजा पाठ करके डोल मेला सम्पन्न करेंगे भीड इकठ्ठा नही होने देंगे सभी डोल मेला के आयोजन कर्ता कोरोना महामारी को देखते हुए शांति प्रिय तरिके से पुजा पाठ कर सम्पन्न कराए।त्यौहार में आपसी सौहार्द को बनाए रखने की सभी से अपील की ।इस मौके पर एस आई ओपी सिंह, भरत यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्नालाल जायसवाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, सरपंच गौरी शंकर सिंह, अमरकेश सिंह, अमरनाथ जायसवाल, राजू ,मनोज, वकील अहमद, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report