मेरठ ,घर में बनाया तहखाना, बेटी और दामाद के साथ मिलकर पिता कर रहा था अवैध धंधा, 30 सालों बाद पूरा परिवार गिरफ्तार
मेरठ पुलिस ने एक ऐसे परिवार को गिरफ्तार किया है जो पिछले करीब 30 सालों से मेरठ समेत आसपास के जिलों में नशे का कारोबार करता था। यह परिवार अफीम, भांग, चरस, स्मैक गांजा, हेरोइन और ड्रग्स समेत सभी नशीले पदार्थ की तस्करी करता था। खास बात यह है कि इस परिवार में नशे का धंधा करने वाले में मुख्य आरोपी की बेटी और दामाद भी शामिल है। पुलिस ने पूरे परिवार को गिरफ्तार कर इस बड़े नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा किया है।
*30 सालों से नशे का कारोबार में लिप्त था परिवार*
मेरठ जनपद के रेलवे रोड थाना क्षेत्र में स्थित तस्लीम नाम का एक व्यक्ति पिछले करीब 30 सालों से नशे का कारोबार चला रहा था लेकिन कोई भी सरकार इस परिवार को पकड़ नहीं पाई। पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों तस्लीम के घर की कुर्की की थी। जिसमें लाखों का नशीला पदार्थ पुलिस ने बरामद किया। हैरानी तब हुई जब तस्लीम के घर में तहखाना बरामद हुआ। उस तहखाने का रास्ता सड़क के दूसरी ओर खुलता है। यानी नशे का कारोबार इसी तहखाने से ऑपरेट किया जा रहा था और जब पुलिस की रेड पड़ती तो आरोपी इसी तहखाने के रास्ते से फरार हो जाते थे। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि तहखाने का रास्ता कहां जाकर खुलता है।
*बेटी और दामाद भी करते थे तस्करी*
पुलिस ने बताया कि तस्लीम पिछले करीब 30 सालों से नशे का धंधा करता था। अब तक कई थानों में तस्लीम और उसके परिवार पर 35 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है। पुलिस की जांच में पता चला है कि तस्लीम की पत्नी हज्जन, अपना बेटा शाहबाज, अपने दो बेटियों और दोनों दामाद दानिश और निजामुद्दीन के साथ मिलकर नशे का काला कारोबार करता था।
हो सकता है बड़े सिंडिकेट का खुलासा
पुलिस का कहना है कि तस्लीम और उनके परिवार के हर एक सदस्य से पूछताछ कर जा रही है। पुलिस को आशंका है कि कोई बड़ा सिंडिकेट का खुलासा हो सकता है। अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि यह परिवार मेरठ के अलावा, हापुड़, गाजियाबाद और एनसीआर में भी नशीले पदार्थ की तस्करी करता था।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट