आशीष मोदनवाल पत्रकार
वाराणसी के सारनाथ थानेका घेराव भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के बाद परिजनों द्वारा आरोप लगाए गए समर सिंह एवं संजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है एवं कई जगह ठिकानों पर दबिश भी देकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, आज आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अभी तक आरोपी समर सिंह यादव एवं उसके भाई संजय सिंह को गिरफ्तार करने में क्यों असमर्थ है ।अभी तक ऐसा क्यों हो नहीं पा रहा है जबकि घटना के सात दिन हो गए है, वही घटना की रात छोड़ने गए व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया है जबकि उसको गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करनी चाहिए । वही आंकाक्षा की मां मधु दुबे ने आरोप लगाया कि पुलिस पूरे मामले में उनको कुछ बता नहीं रही है कि उस रात किसकी पार्टी में आकांक्षा दुबे गई थी और कौन कौन शामिल था। जिसके बाद होटल आने के बाद वह आत्महत्या कर ली है उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति भी बेड पर बैठे हुए सुसाइड नहीं कर सकता है। पुलिस पूरे मामले की सही से जांच नहीं कर रही है हमारी मांग है कि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो हम लोग आगे धरना देने के लिए बाध्य होंगे