पुलिस अधीक्षक के सानिध्य में मनाया गया गुरु पर्व
चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया | इसी पावन अवसर पर विद्यालय मे नव निर्मित ‘इंडोर शूटिंग रेंज’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमित कुमार’ जी के कर कमलों द्वारा किया गया |
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंधक निदेशक मनोज बजाज निदेशक श्यामसुंदर बजाज, निदेशक आयुष्मान बजाज , निदेशिका मंजु बुधिया , प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ,उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी आदि वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा माँ शारदा एवं डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व् पुष्पांजलि कर एवं मुख्य अतिथि अमित कुमार के स्वागत के साथ किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के चारो सदन वेव राइडर, गेम चेंजर , गो ग्रेटर एवं ट्रेल ब्लेजर के बच्चों में अपने शिक्षको के सम्मान में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
गेम चेंजर से ऐश्वर्या एवं आराध्या ने मोहक नृत्य की प्रस्तुति से सभी को मुग्ध कर दिया तो वही वेव राइडर सदन की तरफ से आकर्षिका एवं हंसज ने मधुर गीत के माध्यम से शिक्षको के प्रति आभार प्रकट किया गो ग्रेटर सदन से मानसी कपूर, द्वारा विहंगम नृत्य की प्रस्तुति दी गयी , वही सदन की तनिष्का प्रकाश ने भी सप्त सुरों की रागिनी बिखेर कर समा बांध दिया तो ट्रेल ब्लेजर से वेद और सात्विक ने रैप सांग की अद्भुत प्रस्तुति दी | इसी सदन की काम्या ने भी नृत्य प्रस्तुत किया तो गेम चेंजर की केशर ने भी नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को विस्मित कर दिया | वहीँ वेव राइडर सदन की प्रज्ञा एवं आज्ञा ने अपने शिक्षको को आदर्श बताते हुए अपना अनुभव साझा किया | तो गेम चेंजर के सात्विक ने मैशप की प्रस्तुति दी, और वेव राइडर की पावनी, विदिशा, वैष्णवी एवं मुदिता ने विहंगम समुह नृत्य की प्रस्तुति दी | संगीत विभाग द्वारा ‘तालाइक्या’ विशेष कार्यक्रम की प्रस्तुति दी |
उक्त अवसर पर अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक कुमार बजाज ने कहा कि व्यक्ति के जीवन और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है I शिक्षक हमें ज्ञान प्रदान करने के साथ ही जीवन में आगे बढ़ने की रह दिखाते है I
प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार बजाज ने वेदों का उदाहरण देते हुए कहा की गुरु का स्थान परमेश्वर से ऊपर और माता-पिता के तुल्य आंका गया है I
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए गुरु महिमा का वर्णन किया और कहा की हर व्यक्ति के जीवन में माँ होती है परन्तु विद्यालय वह कड़ी है जो इसी क्रम में एक सामाजिक माँ की भूमिका का निर्वहन करती है जो अतुलनीय है I
इसी क्रम में निदेशिका मंजु बुधिया जी ने भी गुरु महिमा का वर्णन करते हुए अपने आशीर्वचनों से सभी को अभिसिंचित किया |
इस अवसर पर जैपुरियन गोल्डन अवार्ड से उन शिक्षकों को सम्मानित किया गाया जो आधार स्तंभ के सामान अनवरत सात वर्षों से विद्यालय की सेवा पूर्ण निष्ठा से कर रहे हैं I इसी क्रम में कुछ अन्य शिक्षकों को स्पेशल टीचर्स सम्मान से सम्मनित किया गाया I
इस अवसर विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक कुमार बजाज, प्रबंधक निदेशक श्री मनोज कुमार बजाज अधिशाषी निदेशक श्री श्याम सुंदर बजाज, निदेशक श्री आयुष्मान बजाज ,निदेशिका श्रीमती मंजु बुधिया ,प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना ,उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुखर्जी, संयोजक वृन्द एवं शिक्षक गण की गरिमा पूर्ण उपस्तिथि रही I
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानचार्य श्री आशीष सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया I
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट