लोहता पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार*, *चार मोबाइल एक बाइक बरामद
लोहता: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी किये गए आरोपितों में दो वांछितों को क्षेत्र के मथुरापुर भरथरा गांव निवासी शिवपूजन कुमार पटेल 20 वर्ष व छितौनी गांव निवासी विक्की राजभर 19 वर्ष शामिल हैं। लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि कोटवां चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मौर्या दिन में 11 बजे छितौनी की तरफ गस्त पर निकले थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की एक बाइक सुपर स्प्लेंडर पर सवार होकर दो युवक जा रहे हैं। इसी सूचना पर उन लोगों को पुलिस ने रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से चार कीमती एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया। इस बारे में पूछने पर इन युवकों ने संतोषजनक जबाव नहीं दिया। उसके बाद इन्हें थाना लाकर पूछताछ किया गया। इन लोगों ने बताया कि लोहता क्षेत्र के कोरौत चौराहे के आसपास मोबाइल चोरी किया है। ये लोग चोरी की मोबाइल को बेच देते हैं।
वही घटना में शामिल पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों युवकों को लिखापढ़ी करते हुए न्यायायल हाजिर कराया जहाँ उसे जेल भेज दिया गया।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट