*ब्लाक संसाधन केन्द्र घोरावल पर मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस*
सोनभद्र,
ब्लाक संसाधन केन्द्र घोरावल के प्रशिक्षण हाल में आज अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह रहे।मां वागेश्वरी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि यूनेस्को ने 1966 से इसे मनाना प्रारम्भ किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने 2011 की जनसंख्या के अनुसार सोनभद्र की साक्षरता का विश्लेषण करते हुये उपस्थित शिक्षकों को वपथ दिलायी की हम अपने गांवों में 15 वर्ष से उपर की जनसंख्या को निरक्षर नहीं रहने देंगे।
इस अवसर पर एसआरजी विनोद कुमार, प्रा.शि.संघ के ब्लाक अध्यक्ष शिवशंकर ,दिनेश मिश्रा, राजीव कुमार ,दिब्या पाण्डेय सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report