*कोन पुलिस ने पांच जुआरियों को किया गिरफ्तार*
सोनभद्र,
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के द्वारा जुआरियों व सट्टेबाजों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उनके निर्देशानुसार गुरुवार की शाम कोन पुलिस ने थाना क्षेत्र के लौकवाखाड़ी से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक रामनारायण पासी ने बताया कि उप निरीक्षक राजेश मौर्य मय फोर्स गुरुवार की शाम को गस्त पर निकले थे की उसी दौरान लौकवाखाड़ी के जंगल में कुछ लोगो पर उनकी नजर पड़ी जो जुआ खेल रहे थे वही पुलिस को देखकर जुआरी भागने का प्रयास करने लगे लेकिन सफल नही हुए उप निरीक्षक ने उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया जिसमे कचनरवा निवासी रमाशंकर जायसवाल पुत्र सिकंदर,मनोज कुमार पुत्र मुन्नालाल,झारखंड राज्य के राजी निवासी रुद्रप्रताप पुत्र हरिदास उराव, विजय कुमार मेहता पुत्र ईश्वर दयाल और परसवान निवासी रविंद्र उरांव पुत्र रामनाथ को धर दबोचा जिनके पास से छ हजार पांच सौ रुपए नगद और छ मोबाइल बरामद किया गए।वही गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक के अलावा कांस्टेबल अजमल सुलतान,अर्पित यादव,अभिषेक व अंकित शर्मा मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report