Saturday, August 30, 2025

शिक्षकों ने 21 सूत्री मांग को लेकर भरी हुंकार

शिक्षकों ने 21 सूत्री मांग को लेकर भरी हुंकार

सोनांचल के सभी बीआरसी केंद्रों पर प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने दिया धरना

सोनभद्र। प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर परिषदीय शिक्षकों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने सोनभद्र के सभी दसों विकास खण्डों के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत धरना कर हुंकार भरी। धरना प्रदर्शन को यूटा ,अटेवा ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ,महिला शिक्षक संघ व यूटेक समेत लगभग समूचे शिक्षक संगठनों का समर्थन प्राप्त था जिसकी परिणति आपार जनसैलाब में बदल गयी।
इसी क्रम में बीआरसी घोरावल के परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों ने एकत्रित होकर इक्कीस सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना दिया।
अपरान्ह बारह बजे से शिक्षकों का हूजूम बीआरसी परिसर में एकत्रित होने लगा था। सभी के मन मष्तिष्क में एक ही विचार कि कर्मचारी के हित में पुरानी पेन्शन, ट्रांसफर, प्रोमोशन आदि मुद्दे बहाल हो।
प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष घोरावल शिवशंकर ने बताया कि जीवन का स्वर्णिम काल हमने विभाग को समर्पित कर दिया और आज हम मनरेगा के मजदूर से भी गये गुजरे हैं। उन्होंनेअधिकारियों को चेताया कि हमसे मानवता से पेश आयें और हमारे हितों का ध्यान रखें।
राज्य पुरस्कृत शिक्षक दीनबन्धु त्रिपाठी ने कहा की सरकार ने पुरानी पेन्शन को खत्म कर एनपीएस लागू की है। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि लोक कल्याण भावना से कार्य करके पुरानी पेन्शन बहाल की जाय।
इस अवसर पर एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह , हिमांशु मिश्र, राजेश सिंह, राजेश बैस, उदय लहरी, मो.कलीम, राजीव कुमार, कौसर जहां सिद्दीकी, सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहीं।

Up 18 न्यूज से चंद मोहन शुक्ला कि रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir