शिक्षण संस्थान, शिक्षक और विद्यार्थियों का मूल्यांकन आवश्यक है
चन्दौली ब्यूरो / डीडीयू नगर शिक्षक पर्व मनाने के क्रम में आज केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय में शिक्षक पर्व के आठवें दिन” मूल्यांकन प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन “शीर्षक पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित वेबीनार के व्याख्यान में वर्तमान में प्रचलित शिक्षा प्रणाली शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को सीखाने का पूरा प्रयास तथा परीक्षाओं में अच्छे परिणाम प्राप्त करने पर केंद्रित है।
साथ ही इसमें बताया गया कि शिक्षा की पवित्रता और गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए समय-समय पर शिक्षण संस्थान, शिक्षक और विद्यार्थियों का मूल्यांकन आवश्यक है। इस व्याख्यान के व्याख्याता प्राचार्य श्रीमती अनुराधा जोशी, श्रीमती अंजू चैजोट तथा श्री परविंदर कुमार हैं। इस वेबीनार को विद्यालय में प्राचार्य महोदय तथा सभी शिक्षकों ने देखा। उस पर चर्चा भी की गई । आदरणीय प्राचार्य महोदय श्री कौशल कुमार भारती ने भारत सरकार के इस कार्यक्रम की भूरी- भूरी प्रशंसा की तथा शिक्षकों को उनके अध्यापन कार्य गुणवत्ता पर सुधार करने पर बल दिया ।
विद्यार्थियों को अच्छी तरह से सिखाने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों का यही प्रयास होना चाहिए कि परीक्षाओं में अच्छे परिणाम प्राप्त हो। शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ नई जानकारियों को जाना और समझा।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट