राजभाषा सप्ताह का हुआ समापन
हिंदी हमारी निष्ठा,हिंदी हमारी पहचान. -राजेश कुमार पाण्डेय
हिंदी हमारे संवाद और संपर्क की भाषा है -राजेश कुमार पाण्डेय
हिंदी हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की संवाहक है. – राजेश कुमार पाण्डेय
डीडीयू – डीडीयू रेल मंडल में यूरोपियन कालोनी स्थित अधिकारी क्लब के सभागार में राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित राजभाषा सप्ताह – 21 का समापन समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कुमार पांडेय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि *हिन्दी हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति और संस्कारों की संवाहक है। देश मे हमारे संवाद और संपर्क की भाषा है*। आगे उन्होंने कहा कि *हिंदी से हमारी निष्ठा जुड़ी है। पूरी दुनिया मे भारतीयों की पहचान सिर्फ हिंदी से है। हमे अपने सरकारी काम-काज में हिंदी को प्राथमिकता देनी होगी।* अपर मंडल रेल प्रबंधक -1 राकेश कुमार रौशन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि *मंडल में हिंदी में काम करने का पूरा वातावरण है। सभी हिंदी में दक्ष है। हिंदी में कार्य करें एवं दूसरो को भी प्रेरित करे। उन्होंने मंडल में हिंदी में हो रहे काम पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतुल कुमार , अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक – 2 ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत करते हुए कहा कि *राजभाषा सप्ताह के दौरान सभी प्रतियोगिताये आयोजित हुई। कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओ में हिस्सा लिया और स्थान प्राप्त किया।* उन्होंने कहा कि *हमारा प्रयास होना चाहिए कि हर सम्भव अपना सरकारी काम हिंदी में ही निपटाएं।*
समारोह का प्रारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया तथा शिवानी जैस ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। करतल ध्वनि के बीच मंडल रेल प्रबंधक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कुल 38 रेलकर्मी तथा 15 अधिकारियों को नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र अपने हाथों वितरित किया। इस अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों , बच्चों के अलावा राजभाषा विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत मे दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
UP 18 NEWS से संजय शर्मा की रिपोर्ट