लोकतंत्र रक्षक सेनानी को नहीं मिला परिचय पत्र व प्रमाण पत्र, दुखी
सोनभद्र। जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत महुआंव पांडेय ग्राम पंचायत निवासी लोकतंत्र रक्षक सेनानी जनार्दन प्रसाद पांडेय को जिला प्रशासन द्वारा लोकतंत्र रक्षक सेनानी प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र न दिए जाने से शासनादेश के अनुसार उन्हें यात्रा संबंधी सुविधाएं नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं। उक्त संदर्भ में वरिष्ठ नागरिक एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी जनार्दन प्रसाद पांडेय ने बुधवार को इस संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने सेनानी प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र निर्गत करने हेतु जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तथा कई बार मुलाकात कर आग्रह किया किंतु अब तक उन्हें लोकतंत्र रक्षक सेनानी प्रमाण पत्र और परिचय पत्र जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका। श्री पांडेय ने कहां है कि एक वरिष्ठ नागरिक और लोकतंत्र रक्षक सेनानी होने के नाते उन्हें शासन प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है जबकि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में उन्हें सहायता राशि का भुगतान किया जा रहा है। श्री पांडेय ने जिलाधिकारी का उपरोक्त की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभिलंब लोकतंत्र रक्षक सेनानी प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र निर्गत कराने की प्रबल मांग की है।
Up18news se chandramohan Shukla ki report