Friday, August 29, 2025

प्रदेश अध्यक्ष बनें पद्मनाभ त्रिवेदी व क्षेत्रीयअध्यक्ष विनय कुमार गौतम

प्रदेश अध्यक्ष बनें पद्मनाभ त्रिवेदी व क्षेत्रीयअध्यक्ष विनय कुमार गौतम

मिली जिम्मेदारी-उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में जिले के दो कर्मचारी नेताओं को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

वाराणसी

उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन में वाराणसी जनपद के पद्मनाभ त्रिवेदी को सूबे का अध्यक्ष चुना गया है, वहीं जिलाध्यक्ष रहे विनय कुमार गौतम को संगठन का क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी संघ में श्री त्रिवेदी व श्री गौतम को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की खुशी में बीते दिन शुक्रवार को वरुणा पुल के पास स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था।

एसोसिएशन का 39 वां प्रांतीय महा अधिवेशन कानपुर में आयोजित था। जिसमें वाराणसी के तेज तर्रार कर्मठ व ईमानदार नेता के रूप में पहचान बना चुके पद्मनाभ त्रिवेदी को प्रदेश के कर्मचारियों ने अपना अध्यक्ष चुन लिया, वहीं जेपी पांडे को प्रदेश का महामंत्री चुना गया। चुनावी महासमर में अपना नेता चयनित करने हेतु यूपी के 75 जनपदों से लोक निर्माण विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।जिसमें वाराणसी के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे विनय कुमार गौतम क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीं जौनपुर जिले से अच्छे लाल पाल को क्षेत्रीय महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है।

संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के बाद पद्मनाभ त्रिवेदी व विनायक कुमार के वाराणसी प्रथम आगमन पर विभाग के सभी कर्मचारियों ने वाराणसी के विभागीय कार्यालय पर अपने दोनों नेताओं का गाजे-बाजे व ढोल नगाड़े की थाप पर जोरदार स्वागत व अभिनंदन का आयोजन किया गया था। जिसमें विभाग के सभी अफसरों ने नवनिर्वाचित संगठन में लोक प्रिय प्रांतीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय अध्यक्ष को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए शुभकामनाएं दी गई।

दोनों नेताओं का स्वागत करने वालों में मोहनलाल, दुर्गावती देवी, सुभाष चंद्र सिंह, राजेश पासवान, आशीष सिंह सिकंदर जिले के महामंत्री रामनिवास सिंह, बालमुकुंद शुक्ला, पूजा श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एचएन भट्टाचार्य, विनोद यादव, मनोज व विकास, शशांक रंजन श्रीवास्तव, ठेकेदार संघ से मनोज कुमार सिंह, अभिजीत पांडे, विनय मौर्य, राघवेंद्र सिंह आदि प्रमुख की उपस्थिति रही।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir