जनपद के अब तक तीसरे विधायक बने मंत्री !
सोनभद्र । सोनभद्र जनपद मिर्जापुर से पृथक हो कर 4 मार्च, 1989 को अस्तित्व में आया उसके पहले ही सूबेदार प्रसाद 1977 में जनतापार्टी से रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से चुनाव जीतकर ग्रामीण उद्योग राज्य मंत्री बने थे । समाजवादी पार्टी से दुद्धी विधानसभा से चुनाव जीतकर कद्दावर नेता विजय सिंह गोंड़ राज्यमंत्री का दर्जा पाए थे । उस समय प्रदेश में मुलायम सरकार थी । अब 2021 में योगी सरकार में ओबरा विधानसभा से
निर्वाचित विधायक संजीव गोंड़ राज्य मंत्री बनाए गए हैं । इसके पूर्व बीजेपी के नरेश पासवान को प्रदेश सरकार ने अनुसूचित आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है जो राज्यमंत्री के स्तर का है ।
श्रवण कुमार वन्यजीव आयोग के सदस्य मनोनीत किए गए है ।
जनपद के जिन अन्य जनों को लोकसभा और विधानसभा में चुने जाने का अवसर अब तक मिला है उनमें सांसद रूपनारायण 1952 , 1957 , रामस्वरूप राम , शिवसम्पत राम ,
रामप्यारे पनिका , सूबेदार प्रसाद , रामशकल , भाई लाल कोल , लाल चंद कोल , पकौड़ी लाल कोल , कुँवर छोटे लाल ।
विधायक दुद्धी हरिराम चेरो संविधान के प्राविधान ऐसे न रहे होते तो शायद समाज के अंतिम
पंक्ति में खड़े अन्त्यजों को निर्वाचित होने का अवसर न मिला होता ।
आरक्षण का ही सुखद परिणाम है कि संजीव गोंड़़ तीसरे ऐसे विधायक है जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल हो कर सरकार का अंग बनने का अवसर मिला है ।
Up18news se chandramohan Shukla ki report