श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज , मधुपुर में जयंती के अवसर पर याद किये गए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व आदर्श के पर्याय पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152वे व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिन के अवसर पर दोनों विभूतियों के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर जयंती मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
विद्यालय के प्रबंधक श्री दयाशंकर सिंह कुशवाहा ने गाँधी जी के संघर्ष भरे जीवन का व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चरित्र चित्रण और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए छात्रों को उनके आदर्श मार्ग दर्शन प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर राज्य सरकार की तरफ से प्राप्त छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डी०एस०सिंह,विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व अन्य अध्यापक गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृत के अध्यापक अरविंद सिंह द्वारा किया गया।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari