
अनपरा/सोनभद्र-अनपरा कोतवाली क्षेत्र व रेनू सागर चौकी क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बाइक चोरों के आतंक से लोगो द्वारा सवालिया निशान साधते हुए भय व्याप्त है अनपरा कोतवाली में जब से नए कोतवाल आए हैं तब से चोर उचक्के उन को नियमित रूप से अपनी सलामी दे रहे हैं। दिनदहाड़े अब दिन हो या रात चाहे भीड़भाड़ जैसी जगहो से चोरों द्वारा लगातार बाइक की चोरी करके कोतवाल को अपनी हनक दिखा रहे हैं। नवागत कोतवाल इस तरह के मामले को किस तरह से हैंडल करते हैं इसका जनता इंतजार कर रही है। आपको बता दें कि महीनो के भीतरी लगभग तीन से चार बाइक चोरी के मामले प्रकाश में आई हैं जिसमें अभी तक एक भी चोरी का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रहा है ! कहा जा रहा है कि अनपरा कोतवाली व रेनुसागर चौकी क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का अड्डा बन गया जहां से आए दिन बाइक चोरी होती है। मामला बाइक चोरी हो या घर मकान का इन संबंधित मामलों में कई पीड़ित का आरोप है कि पुलिस चोरी के मामले दर्ज करने से कतराती है। इस कारण ऐसे मामलों में समय से छानबीन नहीं हो पाती, जिससे चोरों का हौसला बुलंद है। बताते हैं कि मंगलवार की रात विजयनारायण पूत्र जियाराम निवासी पश्चिमी परासी कोतवाली से महज कुछ दूरी औड़ी स्थित दुराशनी मंदिर के पर संचालित रामलीला देखने लगा 11 बजे वापसी के दौरान देखा तो पैशन प्रो डी आर एस सी एस्टी UP64AD2084 बाइक रामलीला मैदान के खड़े स्थान से गायब देख आश्चर्यचकित हो घंटो देर खोज बीन किया गया इस दौरान बाइक का कोई पता नहीं चलने पर पीड़ित द्वारा डायल 112 पर कॉल कर मामले की सूचना देते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर गुहार लगाई है ! कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार गली चौक चौराहे पर पेट्रोलिंग गस्त के बावजूद भी बाइक चोरी की वारदात होना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। इनदिनों चोरों का गैंग सक्रिय है। पुलिस की ड्यूटी में निगरानी के बाद भी चोर आसानी से दिनदहाड़े बाइक पर हाथ साफ कर फरार हो जा रहे हैं और पुलिसकर्मियों को उसकी भनक भी नही लग रही है। चोरी के बढ़ते आतंक को लेकर नगरवासी व आसपास ले लोग दहशत में हैं। आपको बता दें कि अभी महीने भी पूरे नही हुए नवागत कोतवाल श्रीकांत राय को अनपरा कोतवाली का चार्ज लिए लगता है कि वह इलाके और यहां की स्थिति को ठीक तरीके से समझ नहीं पा रहे हैं या मातहतों को अभी तक अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से परिचित नहीं करा पाए हैं। तभी तो एक के बाद एक कोतवाली क्षेत्र में बढ़ती चोरी घटना को लेकर इलाके का हाल आप ख़ुद अपने आप समझ लीजिए।