Friday, August 29, 2025

थाना कोतवाली पुलिस ने 02 शातिर चोरों को  चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार

*थाना कोतवाली पुलिस ने 02 शातिर चोरों को  चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार-*

ब्यूरो- नीरज कुमार जौनपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर  व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा शाही पुल दक्षिणी छोर के किनारे पर पहले से मौजूद थे व अपराध एवं अपराधियों के सम्बन्ध मे वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुई कि 02 शातिर चोर, चोरी की 02 मोटरसाइकिल के साथ बेचने हेतु ले जा रहे है। मुखबीर खास की इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस बल द्वारा उनके आने वाले रास्ते पर घेराबन्दी कर अभि0गण  1. सूरज बिन्द पुत्र दल सिंगार बिन्द नि0 कालीकुत्ती थाना कोतवाली जनपद जौनपुर  2. धीरज बिन्द पुत्र स्व0 रामसूरत बिन्द नि0 फुलपुर मेजवा रोड़ थाना फुलपुर जिला आजमगढ़ हाल पता काली कुत्ती थाना कोतवाली जौनपुर को पकङ लिया गया । पकङे गये अभियुक्तगण के पास से चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 286/21  धारा 411/414 भादवि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. सूरज बिन्द पुत्र दल सिंगार बिन्द नि0 कालीकुत्ती थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
2. धीरज बिन्द पुत्र स्व0 रामसूरत बिन्द नि0 फुलपुर मेजवा रोड़ थाना फुलपुर जिला आजमगढ़  हाल पता काली कुत्ती थाना कोतवाली जौनपुर
बरामदगी-
1. मोटर साईकिल हिरो स्पलेण्डर प्रो0 लाल रंग ,चेचिस नं0MBLHA10ASDHF82877 व इंजन नं0-HA10ELDHF39210
2.मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर रंग काला ,चेचिस नं0-MBLJA05EME9F14367 व इंजन नं0-JA05ECE9F14371

आपराधिक इतिहास
अभियुक्त- सूरज बिन्द पुत्र दल सिंगार बिन्द नि0 कालीकुत्ती थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
1.मु0अ0सं02128/16 धारा 354(क),506 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर।
2.मु0अ0स0 238/19 धारा 41/411/413/414 भादिव थाना कोतवाली जौनपुर।
3. मु0अ0स0 286/21  धारा 411/414 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर।

अभियुक्त- धीरज बिन्द पुत्र स्व0 रामसूरत बिन्द नि0 फुलपुर मेजवा रोड़ थाना फुलपुर जिला आजमगढ़ हाल पता काली कुत्ती थाना कोतवाली जौनपुर।
1.मु0अ0सं02128/16 धारा 354(क),506 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
2. मु0अ0स0 286/21  धारा 411/414 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाल पुलिस टीम-
1.उ0नि0 विक्रम लक्ष्मण सिंह प्रभारी चौकी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर।
2.उ0नि0 प्रियंका सिंह प्रभारी चौकी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर।
3.का0 जितेन्द्र प्रताप सिंह,का0 श्याम जी भारती ,का0 अरूण यादव,का0 आशीष साहनी,हे0का0 जितेन्द्र कुंमार सिंह ,का0 श्यामजी भारती,का0 राजकुमार यादव,का0 विनोद यादव,थाना कोतवाली,जौनपुर।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir