ग्राम पंचायत बहुआर में सामुदायिक शौचालय का हुआ लोकार्पण
सोनभद्र,
सदर विकास खंड के ग्रामपंचायत बहुआर के कंडाकोट स्थित सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण ग्राम प्रधान आराधना त्रिपाठी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव कुमार गौड़ राज्यमंत्री समाज कल्याण व विशिष्ट अतिथि के रूप में धनंजय त्रिपाठी ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष त्रिपाठी, विशाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी,कृपाशंकर शुक्ल सहायक विकास अधिकारी पं0, अश्वनी श्रीवास्तव ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की उपस्थिति में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़ द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छता की जो मुहिम चलाई थी उसके तहत आज कंडाकोट में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं. स्वच्छता अभियान के तहत लोगों में स्वच्छता के प्रति काफी जागरूकता पैदा हुई है और स्वच्छता का पालन लगभग हर गांव में लोग कर रहे है. इस सामुदायिक शौचालय से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी. इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
Up 18 न्यूज़ से चंद मोहन शुक्ला कि रिपोर्ट