महिला सुरक्षा व नशाखोरी के खिलाफ़ अभियान
करमा(बी एन यादव )
घोरावल तहसील परिसर में भारतीय क्रांति संस्था द्वारा किसानों की समस्याओं,महिला सुरक्षा व नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया।संस्था की कार्यकर्ता संत कबीर नगर निवासी जया भारत 4500 गांवों की पदयात्रा कर शुक्रवार को दोपहर में तहसील परिसर पहुची और बताया कि वह 6 वर्ष की उम्र से विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जागरूक कर रही है।अपने संबोधन में कहा हमारी संस्था लोगों को प्रेरित करती है कि वह अच्छा इंसान बने माता पिता व समाज की सेवा करें।इस समय हम लोग किसानों,महिला समस्या व नशाखोरी को लेकर सरकार से अपील है कि किसान की समस्याओं पर सकारात्मक कार्य करे किसान हित में कानून बनाए,सरकार महिला सुरक्षा पर ध्यान दे जिससे वे समाज मे आगे बढ़ सके।नशा नाश का जड़ है अतः युवा नशाखोरी से बचें।चुनाव में शराब,मुर्गा व रुपये पर अपना वोट न बेचें और सही प्रयासी का चुनाव करें।