नियमो को ताक पर रख कर बेची जा रही है शराब
रोहनिया थाना राजातालाब अंतर्गत प्रशासन और आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब ठेकेदार की मनमानी चल रही है।थाना राजातालाब क्षेत्र अंतर्गत महगांव मे संचालित देशी शराब दुकान इन दिनों शासन के नियमों की धज्जिया उड़ा कर संचालित की जा रही है। शासन के द्वारा शराब की दुकान खुलने एवं बंद होने की एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके बावजूद महगांव स्थित शराब की दुकान खुलने का कोई समय निर्धारित नहीं है l मिली जानकारी के अनुसार देखने को मिला की महगांव स्थित श्रीप्रकाश जायसवाल के नाम से अनुज्ञापित देशी शराब की दुकान सुबह लगभग सात बजे ही खोल कर ग्राहकों को शराब बेची जा रही है l इस सन्दर्भ मे आबकारी सीओ विष्णु प्रताप सिंह ने बताया की मुझे जानकारी मिली है हम जांच कर के उचित कार्रवाई करते है l