Friday, August 29, 2025

आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब ठेकेदार की मनमानी चल रही

नियमो को ताक पर रख कर बेची जा रही है शराब

 

 

रोहनिया  थाना राजातालाब अंतर्गत प्रशासन और आबकारी विभाग की नाक के नीचे शराब ठेकेदार की मनमानी चल रही है।थाना राजातालाब क्षेत्र अंतर्गत महगांव मे संचालित देशी शराब दुकान इन दिनों शासन के नियमों की धज्जिया उड़ा कर संचालित की जा रही है। शासन के द्वारा शराब की दुकान खुलने एवं बंद होने की एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके बावजूद महगांव स्थित शराब की दुकान खुलने का कोई समय निर्धारित नहीं है l मिली जानकारी के अनुसार देखने को मिला की महगांव स्थित श्रीप्रकाश जायसवाल के नाम से अनुज्ञापित देशी शराब की दुकान सुबह लगभग सात बजे ही खोल कर ग्राहकों को शराब बेची जा रही है l इस सन्दर्भ मे आबकारी सीओ विष्णु प्रताप सिंह ने बताया की मुझे जानकारी मिली है हम जांच कर के उचित कार्रवाई करते है l

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir