-रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई ज्ञान प्रद
सोनभद्र,
करमा रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि आये अरूण सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री राम प्रभो का आदर्श अनुकरणीय है रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाईयाँ ज्ञान प्रद है मंच पर भगवान श्री राम की आरती करने के बाद लगभग 40 सालों से चली आ रही रामलीला के पदाधिकारियों व पात्रों की सराहना करते हुए कहा कि राम नाम मात्र से समस्त दुख क्लेश मिट जाते हैं रामलीला मैदान की बाउंड्री वह मंच को छाया प्रदान करने की घोषणा की उन्होंने कहा की रामलीला समिति की हर प्रकार से मदद करूंगा शांति व सुरक्षा के दृष्टिकोण से थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह मय फोर्स बाजार में चक्रमण में करते रहे दशहरे के मेले का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ उक्त अवसर पर समिति के पदाधिकारी पात्र दो वह दर्शक बंधु उपस्थित रहे!
