Friday, August 29, 2025

अवैध असलहा व कारतूस संग 2 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे*

*अवैध असलहा व कारतूस संग 2 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे*

 

बीजपुर/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र (आप0/मुख्य0) द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व रोकथाम के आदेशों के अनुपालन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी व प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर भैया एस पी सिंह के कुशल निर्देश के क्रम में सोमवार को उपनिरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय मय हमराही का.विवेक राय ,का.अनूप सिंह, का.धीरज पटेल व का.चालक सुधाकर यादव के द्वारा जुर्म व जरायम रोकथाम हेतु रात्रिगस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो नफर अभियुक्त देवीशरण पनिका पुत्र बेसाहू पनिका निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर थाना बीजपुर सोनभद्र के पास से .315 बोर तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस व अभियुक्त पंकज बैगा उर्फ फक्कड़ पुत्र बीरबल निवासी डोडहर थाना बीजपुर के पास से.32 बोर तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 105/21 व106/21 धारा 25 आर्म्स एक पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।

Up 18 न्यूज़ से  विजय कुमार कि रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir