सोनभद्र से चंद्र मोहन शुक्ल की रिपोर्ट
करमा थाना क्षेत्र के केकराही मे बनारस पाली आयुष सेंटर का उद्घाटन सोमवार को करमा ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि रामअधार कोल द्वारा फीता काट कर किया गया।प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सुविधा के लिए यह अस्पताल संजीवनी का काम करेगा क्योंकि समय से लोगों का उचित इलाज हो पायेगा। अस्पताल के संस्थापक डा0 देवेश मिश्र ने बताया कि तिथिवार चिकित्सकीय परामर्श व इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
रविवार को वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन व उदर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष श्रीवास्तव,सोमवार को फिजीशियन डा0 सुधीर, मंगलवार को डॉ 0सूर्य प्रकाश,बुधवार को स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गरिमा,गुरुवार को फेको सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर काम्या ,शुक्रवार को फिजीशियन डॉ0 सुधीर ,शनिवार को स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्चना प्रत्येक दिन 12:00 से 4:00 के बीच उपलब्ध रहेंगी।श्री मिश्र ने कहा कि बांझपन, अनियमित मासिक, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच ,बच्चेदानी मे समस्या, डिलीवरी, नसबंदी, की सुविधा के साथ पथरी हर्निया हाइड्रोसिल अपेंडिक्स बबासीर भगंदर आँत का ऑपरेशन करा सकते है।बिना चीरा टाका के आँखों का ऑपरेश व मोतियाबिंद तिरछापन भेंगापन दृष्टिदोष व सभी नेत्र रोगों का इलाज किया जायेगा l इसअवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि रामआधार ,डॉ0 पीयूष श्रीवास्तव ,डॉ 0सूर्य प्रकाश पाण्डेय ,डा0काम्या,डॉ0सुदीप, डॉ0 गरिमा,डॉ0 प्रसन्न पटेल ,किसान मोर्चा बरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष राजेश मिश्र, हंस वाहिनी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र,मंडल उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, डा0चन्द्र शेखर मौर्य, ग्राम प्रधान रामचंद्र प्रजापति,जमालुद्दीन सहित सैकड़ों सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
