25.10.2021, वाराणसी। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन वाराणसी
*ऊर्जा प्रबंधन की वादाखिलाफ़ी के विरोध में जूनियर इंजीनियर संगठन तीव्र करेगा आंदोलन*
*पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 25/10/21 से क्रमशः विरोध सभा , कार्य बहिष्कार और जेल भरो आंदोलन।*
*उपभोक्ताओं को होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए उप्र ऊर्जा प्रबंधन ज़िम्मेदार।*
ऊर्जा मंत्री माननीय श्रीकांत शर्मा जी के आश्वासन के पश्चात भी जूनियर इंजीनियर संवर्ग की माँगो/समस्याओं पर कोई सकारात्मक निर्णय न होने से राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उ०प्र० अपना पूर्व घोषित आंदोलन को तीव्र करेगा।
संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष ई जी•वी• पटेल ने बताया कि संगठन को जूनियर इंजीनियर संवर्ग की न्यायोचित माँगो और कार्य में नित्यप्रति आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु धैर्यपूर्वक ध्यानाकर्षण जिसमें सहयोग सत्याग़्रह,मौनव्रत जैसे कार्यक्रम शामिल रहे, कार्यक्रम कराना पड़ा परंतु ऊर्जा प्रबंधन द्वारा संवर्ग को पूर्व से प्राप्त हो रहे वेतनमान / ए॰सी॰पी॰ आदि को अनावश्यक रूप से उलझाए जाने से संगठन के सभी सदस्य आक्रोशित है और न्याय प्राप्ति हेतु किसी भी स्तर के आन्दोलन के लिए कटिबद्ध है। ऊर्जा प्रबंधन की वादाखिलाफ़ी के कारण संगठन के दिनांक 25/10/21 से पूर्व घोषित आन्दोलन को जेल भरो तक ले जाने के लिए बाध्य है। संगठन के केंद्रीय महासचिव ई० जय प्रकाश ने कहा कि
माननीय मंत्री जी के स्पष्ट आश्वासन और अपील के उपरांत संगठन दिनांक 15-10-2021को एक आपात बैठक कर यह निर्णय लिया की आगामी त्योहारों और मा• मंत्री जी के आश्वासन के उपरांत वर्तमान कार्यक्रम को समुचित निराकरण हेतु अगले 10 दिवस (दिनांक 24/10/2021) के लिये स्थगित किया था, परंतु संगठन के सकारात्मक पहल के बाद भी उचित निर्णय न किए जाने से संगठन आंदोलन के लिए बाध्य है।उसी क्रम में संगठन के संरक्षक ई० अवधेश मिश्रा ने मा0 ऊर्जा मंत्री जी एवं ऊर्जा के शीर्ष प्रबन्धन से पुन: अपील की कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को किसी भी असुविधा से बचाने और ऊर्जा उद्योग के हित में जूनियर इंजीनियर संवर्ग की लम्बे समय से लम्बित जायज मांगो का यथाशीघ्र न्याय संगत निस्तारण कराए, जिससे कि प्रदेश भर के जूनियर इंजीनियरो एवं प्रोन्नत अभियन्ताओ को न्याय प्रदान कर उनमे उत्पन्न रोष को समाप्त किया जा सके एवं उप्र उर्जा निगमो मे व्याप्त अद्यौगिक अशान्ति के वातावरण को सामान्य किया जाना सम्भव हो सके।
सभाध्यक्ष इं संजय भारती ने अपने संबोधन में बताया कि अगर समय रहते प्रबंधन ने जूनियर इंजीनियर संगठन की जायज मांगों का संज्ञान लेते हुए तत्काल समुचित कार्यवाही न किया तो आगामी दीपवाली में उत्पन्न समस्त औद्योगिक अशांति के लिए शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन जिम्मेदार होगा। आगामी 27 अक्टूबर से समस्त सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर बाध्य होने के साथ ही जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी।
इस विरोध सभा में इं० नीरज बिंद, इं० रत्नेश सेठ, इं० मुरलीधर मौर्य, इं० अनिल शुक्ला, इं० आनंद सिंह, इं० जितेंद्र, इं० लालब्रत, इं० शिवेंद्र यादव एवं समस्त सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सर्वेश कुमार विश्वकर्मा
जनपद प्रचार सचिव
राविप जूनियर इंजीनियर्स संगठन वाराणसी