समीर वानखेडे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भारत माता की जय कहते हुए यह शब्द लिखे हैं अगर किसी केस में अधिकारीगण के ऊपर ही मुकदमा हो जाए और जांच बैठ जाए तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है आर्यन खान ड्रग्स मामले में पहले तो निष्पक्ष जांच की जरूरत है
जितना मर्जी उतना मुझपर गलत आरोप लगाओ,, लेकिन मैं सभी की सच्चाई देश के सामने लाकर ही रहूंगा।।।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाजू-ए-कातिल मे है।।भारत माता कि जय
सूत्रों की माने तो
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एक के बाद एक उनके ऊपर हो रहे आरोपों के मद्देनजर अब उनके खिलाफ इंटरनल इंक्वायरी का आदेश जारी किया गया है। विभागीय जांच का यह आदेश नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीजी ने जारी किया है। अब समीर वानखेडे के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस टीम जांच करेगी।
समीर वानखेड़े की मुश्किलें अब दो तरफा बढ़ने वाली हैं। एक तरफ जहां खुद एनसीबी की तरफ से ही उनके खिलाफ जांच की जाएगी। वहीं अब प्रभाकर सैल के हलफनामे के बाद मुंबई पुलिस भी उनके खिलाफ एक्सटॉर्शन के आरोपों के तहत जांच शुरू कर सकती है। प्रभाकर सैल सोमवार की सुबह मुंबई के कमिश्नर ऑफिस पहुंचे थे। जहां से उन्हें अंधेरी क्राइम ब्रांच की तरफ ले जाया गया है।