जैपुरिया स्कूल्स बनारस में दो दिवसीय हिंदी प्रतिस्पर्धा का हुआ आयोजन
चन्दौली ब्यूरो/दुल्हीपुर सेठ एम॰ आर॰ जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव में फ़ोकस ऑफ़ द मंथ हिंदी के अंतर्गत दो दिवसीय अंतर सदन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन कक्षा तीसरी,चौथी व पांचवीं के बच्चों ने परिवर्तन विषय पर कविता वाचन किया | तो वहीँ दूसरे दिन नैतिक मूल्यों पर कक्षा छठी,सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों ने नाट्य मंचन किया, कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी भाषा का उत्थान था |
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों के स्वागत के साथ किया गया | इसीक्रम में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कर्यक्रम को विधिपूर्वक आरंभ किया | प्रतियोगिता में प्रथम दिवस कक्षा तीसरी,चौथी व पांचवीं के बच्चों ने क्रमशः कविता वाचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समस्त दर्शक दीर्घा को विस्मित कर दिया | तो दूसरे दिन भी कक्षा छठी,सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों ने नाट्य मंचन के माध्यम से लोगो को मोहित कर लिया | वेव राइडर सदन के बच्चों ने मुंशी प्रेमचन्द्र द्वारा लिखित ‘नमक का दारोगा’ कहानी का मंचन कर सभी को कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी का सीख दिया ; तो गेम चेंजर सदन के बच्चों ने मुंशी प्रेमचन्द्र के ‘बूढी काकी’ की प्रस्तुति देकर सभी को इस बात का ध्यान कराया कि वृद्धवस्था बचपन का ही पुनरागमन है | वहीँ ‘गो ग्रेटर’ सदन के बच्चों ने ईदगाह के मंचन से कोमल बालमन का निष्कलंक स्वरूप दिखाकर सभी को मोहित किया | और ‘ट्रेल ब्लेज़र’ के बच्चों ने ‘निराली दिवाली’ का मंचन कर सभी को यह बताया कि वास्तविक दिवाली तभी है जब सबकी आखों में ख़ुशी के दीप जले |
कार्यक्रम के मध्य विद्यालय के प्रबंध निदेशक महोदय मनोज बजाज जी ने कहा कि “हिंदी मात्र भाषा नहीं हमारे मन की अभिव्यक्ति का सरल एवं सुबोध माध्यम भी है | मातृभाषा की उन्नति बिना किसी भी समाज की तरक्की संभव नहीं है तथा अपनी भाषा के ज्ञान के बिना मन की पीड़ा को दूर करना भी मुश्किल है।इसलिए सदैव अपनी भाषा पर गर्व कीजिए |” वहीँ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती मंजु बुधिया ने बच्चों को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित करते हुए कहा कि “सभी देशों की अपनी एक मूल भाषा होती है जिस का सम्मान करना देशवासियों का कर्तव्य है माना कि भाषा भावनाओं को व्यक्त करने का एक साधन मात्र है लेकिन इस साधन में वह बल है जो दुनिया को बदल सकता है।“
उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज,निदेशक श्यामसुंदर बजाज, मंजु बुधिया,प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी समस्त शिक्षक वृंद एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही |
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौवीं की छात्राओं प्रज्ञा रुंगटा एवं कश्वी आर्य ने किया |